copyright

अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने थमाया 4.25 करोड़ का नोटिस, नियमों को ताक पर रख कर चल रहा था काला खेल

 






गरियाबंद.अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. परसदा जोशी के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत करके खदान की लीज अवधि खत्म होने के बाद भी अवैध खनन किया जा रहा था. पिछली सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन सरकार बदलने के बाद अब जिम्मेदारों को 4 करोड़ 25 हजार रुपए की वसूली का नोटिस थमा दिया है. 







राजिम तहसील के परसदा जोशी पंचायत क्षेत्र के घाट में अवैध रेत खनन का बड़ा मामला उजागर हुआ था. जिसपर अब प्रशासन द्वारा नकेल कसना शुरू कर दिया गया है. पुरे प्रकरण में तत्कालीन ठेकेदार संकल्प जनघेल, पूर्व सरपंच परसदा जोशी और सुनीता सोनी, सरपंच पति व पंच बेनराज सोनी, ग्रामीण हार्दिक सोनवानी का नाम सामने आया था. जिन पर कार्रवाई करते हुए गरियाबंद कलेक्टर ने उन्हें नोटिस थमा दिया है. इसके साथ ही करोड़ 25 हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है.








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.