नई दिल्ली. बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल अब ख़त्म हो चूका है. जिसके बाद अब नए अध्यक्ष के नाम की तलाश शुरू हो गयी है. इसे लेकर पार्टी में समीक्षाओं का दौर जारी है. बीजेपी में इस विषय को लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं.जिसमे ये कहा गया है कि महाराष्ट्र और झारखण्ड के विधानसभा चुनाव के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह तक सभी राज्यों को अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए. साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में सामाजिक समीकरणों का भी ख्याल रखा जाए. हो सकता है नया अध्यक्ष दक्षिण के किसी राज्य का हो या किसी सवर्ण चेहरे को सामने लाया जाए.
बीजेपी के संविधान के अनुसार आधे राज्यों के पदाधिकारियों के चुनाव के बाद नए अध्यक्ष का चुनाव होता है. इसलिए झारखण्ड और महाराष्ट्र चुनाव के बाद राज्यों के चुनाव में तेजी लाई जाएगी. ताकि नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता खुल सके