रायपुर. रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. यहाँ से भारतीय जनता पार्टी ने सुनील सोनी को टिकट दी है. इसके साथ ही बीजेपी द्वारा दमदार प्रचार की तैयारी शुरू हो गई है. बता दें, यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. 1990 से लगातार बृजमोहन अग्रवाल विधायक बन रहे है. 2023 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. उपचुनाव में बीजेपी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, प्रभारी नितिन नबीन जैसे नेताओं के नाम शामिल है. वरिष्ठ नेता रमेश बैस को भी इसमें शामिल किया गया है. जिससे ये जाहिर है कि इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.