बिलासपुर. हर साल की तरह इस बार भी शहर में नवरात्री पर्व की धूम रही. दुर्गा विसर्जन के दौरान झाकियां निकाली गयी. जिसमें शहरवासियों ने हर्ष-उल्लास से हिस्सा लिया.
इसी कड़ी में दुखभंजन हनुमान सेवा समिति मेन रोड चटर्जी गली सरकंडा द्वारा इस साल भी सिटी कोतवाली गोलबाजार में स्टेज का निर्माण किया गया. झांकी में आईं सभी समितियों का स्वागत और सम्मान भी गया. पुरे कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी रिशु ठाकुर और हर्ष गुप्ता द्वारा संभाली गयी