copyright

थानों के चक्कर काटने को मजबूर कंपनी का मालिक, पार्टनर ने किया कब्ज़ा, झूट-फरेब का बड़ा खेल

 






Bilaspur. शहर का नामचीन बिल्डर अपनी संपत्ति को बचाने थानों का चक्कर काट रहा है. कंपनी के मालिक का आरोप है कि दो रसूखदार चल कपट कर कंपनी पर कब्ज़ा करना चाहते है. इतना ही नहीं दोनों पर कंपनी के बैंक खातों पर डाका डालने का आरोप भी है.जिससे रिद्धि सिद्धि कंपनी का मालिक लोन पटाने के लिए एक एक पैसे का मोहताज हो गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार आदित्य सिंह पर अपराध दर्ज है और मनीष जैन को कोबिना उसको भरोसे में लिए कंपनी के प्रतिशत शेयर का पार्टनर बना लिया गया. दोनों ने मिलकर कंपनी की मशीनों भी कब्ज़ा कर लिया है. 






रिद्धि सिद्धि कंस्ट्रक्शन के मालिक शैलेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ये कंपनी उनकी पैतृक संपत्ति है.आदित्य सिंह के कहने पर शैलेश ने आदित्य को कंपनी में पार्टनर बना लिया. जिसके बाद उसने मनीष जैन को भी इसमें हिस्सेदार बना लिया. शैलेश अग्रवाल द्वारा ये भी आरोप लगाया गया है कि कंपनी के अकाउंटेंट ओम देवांगन द्वारा भी एकाउंट्स में जम कर घोटाला किया गया है. अब आदित्य सिंह के तरफ से जान से मारने और कंपनी पर कब्ज़ा करने की धमकी दी जा रही है.






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.