रायपुर. तेलिबांदा शूटआउट में गिरफ़्तार किए गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साव से रायपुर पुलिस पिछले घंटे से पूछताछ कर रही है. जिसमे कई चौकाने वाले खुलासे हुए है. उसने पुलिस से अपना नेटवर्क कई राज्यों में होने की बात कबूली. उसने बताया उसका गैंग महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्राप्रदेश, झारखण्ड, जैसे राज्यों में सक्रिय है. बड़ा खुलासा करते हुए उसके द्वारा बताया गया कि उसके गैंग के अब भी 53 टारगेट हैं, जिसमें देशभर के कई बड़े कोयला कारोबारी, सरकारी ठेकेदार, बिल्डर्स, और उद्योगपति शामिल हैं।अमन साव ने एशिया के कई देशों में अपने कनेक्शन होने को स्वीकार किया है।
पुलिस की पूछताछ में अमन साव ने लोकल कनेक्शन की बात भी कबूली की है. उसके संपर्क में प्रदेश के कई लोकल गैंगस्टर्स के होने का खुलासा हुआ है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कांकेर जैसे जिलों में अमन के लोकल कनेक्शन सामने आए हैं, जो बीच-बीच में अमन साव के इशारे पर लोगों से वसूली और बातचीत करते थे. इसके साथ ही चौकाने वाला खुलासा करते हुए उसने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई से बड़ा बनाना चाहता है.