copyright

धमाकेदार जीत के साथ बिलासपुर बना चैंपियन .....फाइनल मै रायपुर को 110 रनों से हराया अंडर, 19 एलीट ग्रुप वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025

 


Bilaspur. स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट वन डे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ।

बिलासपुर ने अपने लीग के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल जगह बनाई, और सेमीफाइनल में राजनांदगांव को हराकर फाइनल में जगह बनाई और आज दिनांक 22 अक्टूबर को बिलासपुर ने अपना फाइनल मैच रायपुर के मध्य राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में खेला गया।




जिसमें बिलासपुर के कप्तान आदित्य श्रीवस्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिलासपुर की शुरूवात कुछ खास नहीं रही और 37 रन पर 4 विकेट गिर गए


इसके पश्चात अनुज चंद्रा और मोहम्मद साद के मध्य पांचवे विकेट के लिए 129 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। जिसमें अनुज चंद्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 97 रन बनाएं। और उसका साथ देते हुए मोहम्मद साद ने 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। रिषभ शर्मा ने 23 रन, कासिम मोहम्मद ने 21 रन आर्यन जायसवाल ने 18 रनों का योगदान दिया।







बिलासपुर ने पहली बल्लेबाजी करते हुए निर्धारीत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 251 रन बनाए।रायपुर की ओर से से गेंदबाजी करते हुए शिवम सिंह शुरूवात में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किए। मानस कुंबलकर को 2 विकेट प्राप्त हुए।


इसके बाद रायपुर ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37.4 ओवर में मात्र 141 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गईरायपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तेजस्वी कालभोर ने सबसे अधिक 44 रन बनाए, आयुश वर्मा ने 34 रन और तेजस मोरे ने 29 रनो की पारी खेली।


बिलासपुर की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुए बाए हाथ के गेंदबाज उत्कृष्ट तिवारी ने 9 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए क़ासिम मोहम्मद ने 6.4 ओवर ने रन देकर 3 विकेट लिए, अयान उपाधाय्य ने 2 विकेट, मोहम्मद साद ने एक विकेट प्राप्त किए।इस तरह बिलासपुर ने रायपुर को 110 रनो से हराकर पहली बार हुए अंडर 19 वनडे ट्रॉफी का चैंपियन बना।




मैच के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और नितिन कथवार स्कोरर महेश दत्त मिश्रा, और आब्जर्वर कमल घोष थे। बिलासपुर के कोच सुशांत शुक्ला और सैयद जावेद  चयनकर्ता  तरुणेश परिहार, मोहम्मद तसलीम और विकास अग्रवाल थे।मैच के दौरान योगेश बागड़ी जी और अजय पांडे जी  विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।





बिलासपुर अंडर 19 टीम को अंडर 19 एलीट ग्रुप वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025 का चैंपियन बनने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला ,टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक ,  भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, सुशांत शुक्ला(बिलासपुर अंडर 19 कोच) , अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा,  मोहम्मद ज़ाकिर,  आयुश दीक्षित , नंद गिरीश और बिलासपुर के क्रिकेटर ने   बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।



यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.