copyright

छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर अवैध खनन का कारोबार, भा.ज.यु.मो. धरसींवा मंडल के प्रभारी ने अपनी ही सरकार से की कार्रवाई की मांग

 


रायपुर. अवैध खनन प्रदेश के लिए नासूर बनता जा रहा है. इस पर लगाम लगाना प्रशासन के लिए अब बेहद मुश्किल होता दिखाई पड़ता है. हर जिले में खनन माफिया सक्रीय हैं और बिना बिना किसी डर के अपना कला कारोबार चला रहे है. ऐसा ही प्रकरण बलौदाबाजार रोड पर स्थित दोन्दे – मटिया गाँव में देखने को मिला है. हैरान करने वाली बात यह है कि यह इलाका छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन से मात्र आठ किलोमीटर दूर पर है.उसके बाद भी यहां प्रशासन अवैध खनन पर लगाम लगाने पर नाकाम है. 



जानकरी के मुताबिक दोन्दे – मटिया में अवैध चूना-पत्थर और क्रेशर संचालकों को गढ़ बनता जा रहा है. यहाँ माफिया इतने बेलगाम है कि वे ड्रिल मशीन से होल कर हैवी विस्फोटक पदार्थो का उपयोग कर हेवी ब्लास्टिंग करने से भी नहीं चूक रहे है. सूचना मिली है कि मटिया स्थित एक क्रेसर संचालक के देख रेख में ये अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से फल फूल रहा है जिसमे गाँव के युवा भी शामिल है. लेकिन ये प्रशासन के हाथों से कोसों दूर है. 







करवाई की मांग 

 ग्राम पंचायत दोन्दे खुर्द के पूर्व उपसरपंच एवं भा.ज.यु.मो. धरसींवा मंडल के प्रभारी सूरज टंडन ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि इस अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाया जाए एवं इसमें संलिप्त क्रेसर संचालक पर कठोर कार्यवाही किया जाए।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.