Bilaspur. जनता पार्टी सदस्यता महापर्व अभियान के अंतर्गत बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल जी 6 अक्टूबर रविवार को विधानसभा के दक्षिण मंडल के अंतर्गत बूथ क्रमांक 122 अशफाक उल्ला शक्ति केंद्र ईदगाह रोड, साथ ही विवेकानंद उद्यान कंपनी गार्डन राघवेंद्र हाल के सामने श्री वेंकटेश मंदिर परिसर रिवर व्यू रामनगर शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 125 126 में पहुंचकर विभिन्न सामाजिक ,व्यापारिक जनों, डॉक्टर ,एडवोकेट, होटल व्यवसाय , गुमटी व्यवसायिक चार्ट गुपचुप खोमचे ठेले वाले सभी के बीच भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने सभी से आग्रह किया,
अमर अग्रवाल ने सदस्य बनने के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान 2 सितंबर से प्रारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रथम सदस्यता से हुआ आज भारतवर्ष में 7 करोड़ से भी ऊपर सदस्य कार्यकर्ताओं और सभी की मेहनत से बनाए जा चुके हैं बिलासपुर विधानसभा में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने 50000 का लक्ष्य नए सदस्यों का रखा था कार्यकर्ताओं की मेहनत से 64000 से ऊपर सदस्य बिलासपुर विधानसभा में बनाए जा चुके हैं अमर अग्रवाल जी ने बताया भाजपा राष्ट्र निर्माण और जन सेवा के संकल्प को जन-जन तक पहुंचना एक महत्वपूर्ण प्रयास है बिलासपुर वासियों ने भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा का सदस्य बनकर मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना समर्थन प्रकट किया है , भाजपा का उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि हर नागरिक तक विकास और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सिद्धांत के अनुसार शासन की हर योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही हम सब की सेवा और सुशासन का संकल्प है,
अमर अग्रवाल जी ने आज सदस्यता अभियान के तहत श्रीमती रागनी वर्मा प्रतिभा भगत शिखा जाजोदिया हेमंत वर्मा शिवकुमार श्रीवास श्रीमती सुशीला गिरी पर जाना अली छोटे राम वर्मा संतोष सोनी अभिषेक सोनी किशन बुधिया अमेश बुधिया मनीष मिश्रा संजीव साहू मनीष आवटी वेंकटेश मंदिर के प्रधान श्रीमान त्रिपाठी जी श्रीमती अनुराधा त्रिपाठी जी आलोक चौधरी ममता शर्मा सतीश उनके जसवीर कौर सुकांत चतुर्वेदी आदि सभी को विधायक अमर अग्रवाल ने उन सभी के क्षेत्र में पहुंचकर अपने हाथों सदस्य बनाया।
सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से संगठन मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल श्रीमती स्नेह लता शर्मा नीरज वर्मा अमित तिवारी बजरंग शर्मा श्रीमती कविता वर्मा परेश गुप्ता अमन ताम्रकार बालू त्रिपाठी अभिषेक वर्मा नारायण तवरकर राहुल ताम्रकार राजन शर्मा सिकंदर खान अनिल केसरवानी शंकर यादव बेबी भारत राजा विकास यादव नितिन श्रीवास पल्लवी रही किशोर शुक्ला आनंदित रही सुशीला रही कैलाश गुप्ता सहित
संबंधित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए