copyright

क्रिकेट संघ बिलासपुर के 3 खिलाड़ियों का चयन सी. के. नायडू ट्रॉफी में ...बिलासपुर के मयंक यादव बने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम के कप्तान......

 





Bilaspur. क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए बड़ी ही हर्ष की बात है कि हमारे बिलासपुर से 3 खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी में चयन किया गया है जिसमें से बिलासपुर के मयंक यादव को छत्तीसगढ़ टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है बिलासपुर के खिलाड़ी 

जो इस प्रकार है:- मयंक यादव कप्तान, सन्नी पांडे और अभिजीत टाह का चयन किया गया है।









छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सर्वप्रथम ट्रॉयल के दौरान खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसके पश्चात 60 खिलाड़ियों का कैम्प मैं चयन और सिलेक्शन मैच किया गया।  


जिसके पश्चात ही छत्तीसगढ़ अंडर 23 सी के नायडू ट्राफी के लिए टीम का गठन किया गया।

बीबीसीसीआई द्वारा सी के नायडू ट्रॉफी 13 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ अपना पहला मैच गोवा के मध्य 13 अक्टूबर को गोवा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा दूसरा मैच 20 अक्टूबर को भिलाई के मैदान में गुजरात के मध्य खेलेगी तीसरा मैच 27 अक्टूबर को भिलाई में नागालैंड की मध्य खेलने उतरेगी चौथा मैच 8 नवंबर को कानपुर में उत्तर प्रदेश के साथ चौथा मैच खेलने उतरेगी पांचवा मैच 15 नवंबर को राजकोट के मैदान में सौराष्ट्र के मध्य खेलने उतरेगी 25 जनवरी को भिलाई के मैदान में दिल्ली के मध्य अपना छठवा मैच खेलेगी। छत्तीसगढ़ का अंतिम लीग मैच 1 फरवरी को भिलाई के मैदान में जम्मू कश्मीर की मध्य खेलने उतरेगी






चयनित सभी खिलाड़ी को रायपुर के होटल ट्राइटन में आज रिपोर्ट करेंगे और अभ्यास सत्र 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे रायपुर के आरडीसीए अकादमी में शुरु होगा। सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, रंगीन ड्रेस और किट बैग साथ में रखे ।


सभी चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल ,देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभ्युदयकान सिंह ,रोहित ध्रुव, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, जाकिर हुसैन, नंद गिरीश कुमार और मोईन मिर्ज़ा ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।



यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.