बिलासपुर। नेहरू चौक स्थित आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र वैद्यशाला में सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया है। इस दौरान मधुमेह जांच, श्वास रोग, सहित महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से संबंधित रोगों का इलाज किया जाएगा। चिकित्सा शिविर कल 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 4 शाम बजे तक होगा। साथ ही यहां श्वास रोग की शरद पूर्णिमा नक्षत्र वाली औषधि भी निशुल्क उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि वैद्यशाला छत्तीसगढ़ शासन द्वारा
मेडिकल रीइंबर्समेंट( चिकित्सा राशि प्रतिपूर्ति) सुविधा वाला प्रथम आयुर्वेदिक संस्थान है। इसी वर्ष से छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय सेवकों( अधिकारियों एवं कर्मचारियों) एवं उन पर आश्रित परिवारजनों के आयुर्वेद उपचार ( पंचकर्म एवं छारसूत्र ) हेतु यह सुविधा उपलब्ध है। पंजीयन के लिए फोन 07752-412224, 455551 और मोबाइल 86028 11002 पर संपर्क किया जा सकता है।
वैधशाला में विगत वर्षों से निरंतर बच्चों के सभी रोग, स्वर्णप्राशन ( बच्चों हेतु ) समस्त वात रोग जैसे आम वात ( गठियावात), पक्षाघात ( लकवा), संधिवात ( घुटने का दर्द ), सायटिका ( कमर-गर्दन कंधे कोहनी दर्द ) त्वचा रोग ( मुंहासे, सफ़ेद दाग, सोरायसिस, शीतपित्त, एक्जिमा, बालों का झड़ना, डायबिटिज, उच्च एवं निम्न रक्तचाप, मलद्वार के रोग जिसमे पाइल्स (बवासीर ) फिशर ( मलद्वार का छीलना), फिस्टुला ( बंगदर) आदि की जांच एवं चिकित्सा विशेज्ञों एवं चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध.