copyright

बिलासपुर में फिर बड़ी वारदात, प्रताड़ना से तंग आ कर महिला ने की आत्महत्या, शहर के नामचीनों पर लगाया आरोप

 






बिलासपुर. न्यायधानी की कानून व्यवस्था चिंता का विषय बनती जा रही है. अब ऐसी घटना सामने आई है जिससे पूरे शहर में सनसनी मच गई है. जहाँ एक महिला ने प्रताड़ना से तंग आ कर आत्महत्या कर ली. पीड़िता द्वारा आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया गया था, जिसमे शहर के नामचीन लोगों का उल्लेख किया गया है. 







मैं प्रियंका सिंह आत्म हत्या कर रही हूं मेरे मौत के जिम्मेदार पप्पू यादव निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग मैग्नेट मॉल के बाजू साईं दरबार के पीछे दूसरा नागू राव का मकान नीचे किराए से मेरा पड़ोसी डॉ अजीत मिश्रा समर्पण क्लीनिक एडवोकेट हाइकोर्ट दीप्ति शुक्ला बिलासपुर निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग साईं दरबार बाजू गली अनिल शुक्ला साईं दरबार का पंडित पंडित का बेटा विवेक अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल श्री राम ज्वेलर्स का मालिक नागू राव उसकी पत्नी पप्पू यादव की पत्नी सभी श्री कांत वर्मा मार्ग साईं दरबार के बाजू गली निवासी है इन सभी की छेड़खानी गुंडा गर्दी से परेशान हो कर आत्म हत्या कर रही हूं।








पति सीनियर टीटी


मृतिका के पति अजय सिंह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सीनियर टीटी के पद में कार्यरत है।बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के है।जानकारी के अनुसार बिलासपुर में पहली वंदे भारत ट्रेन जब चली थी

।उसमे इनको टीटी का प्रभार दिया गया था।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.