copyright

शराब का नशा ऐसा चढ़ा कि थाने में परिवार सहित घुसकर मचा दिया हंगामा, पीट डाला इंस्पेक्टर को

 





जशपुर। शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे और परिचितों के साथ मिलकर थाने में हंगामा मचा दिया। यही नहीं, उसने थाने के भीतर ही निरीक्षक से गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट तक कर दी। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार दो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है






जिले के दुलदुला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू 13 अक्टूबर की रात थाने में ड्यूटी पर थे। इस दौरान जब्त बाइक को छुड़ाने के लिए थाना पहुंचे लुकस कुजूर पिता जोहन कुजूर ने शराब के नशे में अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर टीआई से गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। टीआई ने उन लोगों को समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन जब हंगामा और दुर्व्यवहार जारी रहा तो पुलिस ने लुकस कुजूर, उसकी पत्नी मुमताज कुजूर, बेटे शाहिल कुजूर के साथ अरविंद मिंज पिता प्लासियुस मिंज, प्रवीण लकड़ा पिता इग्नासियुस लकड़ा, अनमोल टोप्पो पिता फबियानुस टोप्पो और मनीष तिर्की पिता सुनील तिर्की के खिलाफ बीएनएस की धारा 121(1), 221 और 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 5 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सख्ती देख दो लोग फरार गए, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.