बिलासपुर.मार्शल आर्ट एकेडेमी ऑफ़ छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन मैं दो दिवसीय मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में 19 एवं 20 अक्टूबर को आयोजित की गई शिविर में प्रदेश के 9 जिले के 150 महिला पुरुष खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया शिविर के मुख्य प्रशिक्षक शेख समीर ने बताया कि खिलाड़ि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके यह हेतू प्रशिक्षण सिविल आयोजित की गई थी खिलाड़ियों को नए नियम एवं तकनीक की प्रशिक्षण दी गई!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह पूर्व सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं वरिष्ट पार्षद रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ सिंह बिलासपुर रेलवे मंडल खेल सचिव ने किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में सी.नवीन कुमार सचिव रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट,
हेमंत सिंह परिहार जी प्रवक्ता छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ, संजीव पाल जी समाजसेवी, अनिल जी कोषाध्यक्ष रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट, हरि नायडू जी संस्थापक नायडू डांस क्लास, यू मुरली राव आयोजन सचिव आदि अतिथियों के उपस्थिति में खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।