Bilaspur. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटिंग संपन्न होने के बाद अब प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इसके साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े भी जारी हो गए हैं. जिसमे कांग्रेस के लिए राहत वाली बात है. वहीँ बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है.
अधिकतर एग्जिट पोल के रुझानों के अनुसार हरियाणा में दस साल बाद कांग्रेस पूर्ण बहुमत से वापसी कर रही है. वही बीजेपी को नुकसान दिखाई पड़ रहा है. जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी में लड़ाई है, जिसमे कांग्रेस गठबंधन आगे दिखाई पड़ रहा है. एग्जिट पोल अनुसार कांग्रेस ने दोनों राज्यों में जबरदस्त वापसी करती हुई दिखाई दे रही है.