गाजियाबाद. उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसके बारे में जान लेने के बाद नौकरों पर भरोसा करना मुश्किल हो जाएगा.दरअसल, खाना बनाने का काम करने वाली नौकरानी एक परिवार को पेशाब मिलकर रोटी खिला रही थी. ये कारनामा उसने आंटा गूंथते वक्त किया. जब परिवार के लोगों को लीवर संबंधी परेशानियां होने लगी तब इस बात का खुलासा हुआ.
गाज़ियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाना अंतर्गत एक सोसाइटी में रियल एस्टेट कारोबारी के परिवार लोगो लगातार लिवर संबंधी बीमारियां हो रही थी. जिससे उन्हें खाने में कुछ गड़बड़ी होने का शक हुआ. उनका शक घर में खाना बनाने का काम करने वाली नौकरानी रीना पर गया. सीसीटीवी चेक करने पर उनके होश उड़ गए. उन्होंने अपनी नौकरानी को आंटा गूथते वक्त उसमें पेशाब मिलाते हुए पाया. ये देख कर वे सन्न रह गए और एफआईआर दर्ज कराई