Amravati. बीजेपी नेता और अमरावती सीट से पूर्व लोकसभा सांसद नवनीत राणा को धमकी मिली है. जिसमें दस करोड़ की फिरौती की मांग की गई है. जिससे महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर सनसनी मच गई है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती की पूर्व संसद नवनीत राणा को अक्टूबर को स्पीड पोस्ट के द्वारा धमकी भरा लेटर भेजा गया. पत्र भेजने वाले ने कहा है कि उसने राणा के नाम की 'सुपारी' ली है। यौन शोषण करने की धमकी देते हुए 10 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई है।राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पत्र भेजने वाले शख्स का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले से जुड़े अलग-अलग पहलुओं की जांच भी कर रही है।