copyright

ब्रिक्स सम्मलेन में पीएम मोदी और पुतिन की जबरदस्त बॉन्डिंग, रुसी राष्ट्रपति की इस बात पर खिलखिलाकर हंस दिए पीएम मोदी

 





नई दिल्ली. ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों नेताओं के बीच की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, रूस के कज़ान शहर में इस बार ब्रिक्स सम्मलेन का आयोजन हो रहा है. जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने पहुंचे हुए हैं. इस दौरान रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनसे ऐसा कुछ कहा, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खिलखिला कर हंस दिए.जिसमे दोनों देशों के प्रगाढ़ रिश्तों की झलक भी देखने को मिली.



रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय वार्ता के दौरान रुसी भाषा में बात कर रहे थे, वहीँ पीएम मोदी हिंदी भाषा में अपनी बात रख रहे थे. दोनों नेताओं की बातों को रूसी और हिंदी में अनुवाद करने के लिए ट्रांसलेटर मौजूद थे. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहद मजबूत हैं. इतने ज्यादा की शायद पीएम मोदी को उनकी बात समझने के लिए ट्रांसलेटर की जरुरत न पड़े. वक्त के साथ भारत-रूस के सम्बन्ध और भी ज्यादा मजबूत हो रहे हैं.पुतिन की इस टिप्पणी पर पीएम मोदी खिलखिला उठे.















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.