बिलासपुर. शहर में देर रात 3 बजे हुए एक हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए है. मैग्नेटो मॉल के सामने एक खंबे कार टकरा गई. जिससे तीन दुकानों में आग लग गई.घटना शनिवार-रविवार देर रात की है . इस हादसे के बाद इस बात की चर्चा तेज है कि ये घटना है या सुनियोजित प्रकरण. क्यूंकि एक ऐसी ही वारदात सरकंडा में भी एक प्रस्तावित मॉल के सामने हुई थी. जिसमे पेड़ गिरवा दिए गए थे. दिलचस्प बात ये है की जिस परिसर में आग लगी उसके विवादित होने की बात सामने आ रही.
जानकारी के मुताबिक जिस होटल में हादसा हुआ वहां गैस के सिलिंडर रखे हुए थे. जिनकी वाल्व फटने आग लग गई. जिसकी चपेट में होटल से लगी दुकानें गईं. बताया जा रहा है कि जिन दुकानों में आग लगी वे विवादित हैं. यहाँ तीन तरपाल चाय और बिरयानी सेंटर चलाया जा रहा था.