copyright

Jharkhand Election : विजय संकल्प सभा को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू संबोधित किये

 




Bilaspur. आज सिमरिया के खादी ग्रामोद्योग मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा को कुशल राजनीतिज्ञ एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह ने संबोधित किये इस दौरान उन्होंने सिमरिया विधानसभा के प्रत्याशी श्री उज्जवल दास एवं चतरा विधानसभा के प्रत्याशी श्री जनार्दन पासवान के विजयी बनाने की अपील किये । साथ ही उन्होंने कहा कि विकसित झारखंड का सपना, भाजपा का संकल्प है । आदिवासी भाई बहनों को UCC से बाहर रखा जाएगा, किन्तु UCC लागू अवश्य होगा क्योंकि ये घुसपैठियों की बढती आबादी पर नियंत्रण और आदिवासी संस्कृति की रक्षा का जरिया है । भाजपा द्वारा आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति और आदिवासी समाज के नेताओं को छत्तीसगढ़, उड़ीसा राज्यों का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कांग्रेस को पसंद नहीं आता।






इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सिमरिया, चतरा विधानसभा के प्रभारी श्री तोखन साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी माटी, रोटी और बेटी की रक्षा के लिए संकल्पित है । हेमंत सोरेन सरकार वोट बैंक के लालच में घुसपैठियों का तुष्टीकरण कर आदिवासी महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ कर रही है। भाजपा इन सभी घुसपैठियों को बाहर करेगी। 

साथ ही, महिलाओं को प्रति माह ₹2100, प्रति वर्ष 5 लाख स्वरोजगार के अवसर, 2.87 लाख सरकारी नौकरी, स्नातक-स्नातकोत्तर युवाओं को ₹2000 प्रति माह भत्ता और आदिवासी धरोहरों के विकास के लिए भाजपा संकल्पित है।

इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष श्री रविंद्र राय जी, प्रदेश महामंत्री श्री मनोज सिंह जी सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।


आज केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू चतरा विधानसभा में यादव समाज के बैठक में सम्मिलित होकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का अपील किये । इस दौरान अमन यादव ,राकेश यादव, विनय जायसवाल, बिंदेश्वर साहू। एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे इस दौरान झारखंड के 25 साल पर भाजपा के 25 संकल्प पर सार्थक चर्चा किये।


केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने आज झारखंड के चतरा विधानसभा के नगर कार्यालय का उद्घाटन किये साथ ही चुनावी रथ को हरी झण्डी दिखाकर देवतुल्य कार्यकर्ताओं को संबोधित किये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.