copyright

नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र वैधशाला में बीस नवम्बर से पांच दिवसीय निशुल्क पाइल्स ( बवासीर ), फिशर ( मलद्वार का छीलना) एवं फिस्टुला ( भगंदर) जाँच एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन





 बिलासपुर. नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र वैधशाला में बीस नवम्बर से पांच दिवसीय निशुल्क पाइल्स ( बवासीर ), फिशर ( मलद्वार का छीलना) एवं फिस्टुला ( भगंदर) जाँच एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा. चिकित्सा शिविर नवंबर को सुबह 11 बजे से 4 शाम बजे तक होगा. शिविर में चिकित्सा परामर्श हेतु फ़ोन नंबर 07752-41224, 455551, 45552, 86028-11002 एवं व्हाट्सप्प नंबर 86028-11002पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं.






क्या आप जानते हैं 


क्या आपको अत्यंत मसालेदार एवं मांसाहार भोजन अति प्रिय है ?


क्या आपको पेट साफ़ होने में अत्यंत कठिनाई होती है ?


क्या आपको मल त्याग करने में अधिक समय लगता है ?



क्या आपको मलद्वार के आस-पास मस्से या गांठ हो गई है ?



क्या आपको मल त्याग करते समय मल त्याग करने के पश्चात अत्यंत जलन, दर्द एवं सूजन का अहसास होता है?



क्या आप भविष्य में मलद्वार में उत्पन्न होने वाले रोग से बचने हेतु उचित आहार विहार की जानकारी प्राप्त करने के इक्छुक है ?




क्या आपके परिचित में गर्भावस्था के दौरान मल त्याग करने में असहजता महसूस होती है ?


क्या आपको यह शंका है कि फिस्टुला ( भगन्दर ), फिशर ( मलद्वार का छीलना) या पाइल्स तो नहीं है ? 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.