copyright

20 नवंबर से नेहरू चौक स्थित चिकित्सा केंद्र वैधशाला में पांच दिवसीय शिविर : स्थायी इलाज के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श, रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ करें संपर्क

 




Bilaspur. नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र वैधशाला में बीस नवम्बर से पांच दिवसीय निशुल्क पाइल्स ( बवासीर ), फिशर ( मलद्वार का छीलना) एवं फिस्टुला ( भगंदर) जाँच एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा. चिकित्सा शिविर नवंबर को सुबह 11 बजे से 4 शाम बजे तक होगा. शिविर में चिकित्सा परामर्श हेतु फ़ोन नंबर 07752-41224, 455551, 45552, 86028-11002 एवं व्हाट्सप्प नंबर 86028-11002पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं.




पाइल्स में क्या खाएं


आनाज में- गेंहू, पुराना शाली ( पसहर ) चांवल, यव (जौ ), कुथल दाल अधिक फायदेमंद है .


सब्जियों में - पटोल( परवल, शांची, बैगन, रसोन, चित्रकमूल, जिमीकंद, बथुआ, जीवंतिशाक, जिंबीरी निम्बू.


अन्य प्रदार्थों में - सुगंधित सुरा, सोंठ, हरीतकी( हर्रा ), काली मिर्च, मक्खन, भल्लातक, सरसों का तेल, गौमूत्र, सौवीर, शक्कर, आंवला, काला नमक, कैथ, बकरी का दूध, बकरी का दूध, धृत.सभी अग्निपानादि द्रव्य जो वातनाशक एवं पाचाक अग्नि को बढ़ाने वाले वे सभी पाइल्स ( अर्श या बवासीर ) रोग के लिए हितकर है.  



  

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.