बिलासपुर. पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत बिलासपुर के द्वारा "दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह " हर्षोल्लास के साथ पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में तिफरा स्थित श्री झूलेलाल मंगलम में मनाया गया उक्त समारोह में सर्वप्रथम धन वैभव की देवी माता लक्ष्मी विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश विद्या की देवी माता सरस्वती एवं सांई झूलेलाल जी की वंदना एवं पूजा अर्चना माल्यार्पण आरती कर वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत बिलासपुर के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि...
इस वर्ष दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में विशेष रूप से गीत, संगीत, आकर्षक नृत्य एवं हास्य-व्यंग्य सहित रंगारंग मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ बिरादरी पंचायत में निवासरत डाक्टर,चार्टर्ड अकाउंटेंट, NEET, IIT , JEE, LLB, आदि में सफलता प्राप्त 15 बच्चों को उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया गया इसमें प्रमुख रूप
डा.अविनाश सुखवानी,
डा. निकिता गुरवानी
डा. प्रखर गिदवानी
डा.अंकिता गिदवानी
डा.रितिका नाथानी
चार्टर्ड अकाउंटेंट
सिमरन नागदेव , जानसी किशनानी
आर्किटेक्चर इंजीनियर- कर्णप्रिया जग्गा
LLB-रिया साबवनी (लंदन से स्कॉलरशिप प्राप्त)
योगासन में- रिद्धि प्रीतवानी
IIT-एंजल माधवानी
JEE-मोहित नाथानी
NEET-विनय खत्री एवं कृष्णा खटूजा
पी एच डी- श्रीमती पूजा संतानी
आदि को पंचायत के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा शाल श्रीफल मोमेंटो देकर सम्मानित किया , इस वर्ष एक सराहनीय प्रयास कर पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के द्वारा प्रतिभावान बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता का सम्मान कर एक अनुपम अनुकरणीय उदाहरण समाज के सामने प्रस्तुत किया है।
आज के कार्यक्रम में स्वागत भाषण पंचायत अध्यक्ष सुरेश सिदारा के द्वारा किया गया एवं उपस्थित पंचायत सदस्यों को दीप पर्व की बधाइयां शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की, उन्होंने उन्होंने आगे कहा कि कहा कि हमें सम्मान समारोह के माध्यम से मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन करना चाहिए ताकि अन्य बच्चों को भी इससे प्रेरणा मिल सके।
आज के रंगारंग कार्यक्रम में कार्यक्रम में समय पर आने वाले प्रथम 10 सदस्यों, एवं प्रश्नोत्तरी में आकर्षक पुरस्कार दिये गए इसके साथ हीआकर्षण आतिशबाजी के साथ ही रात्रि भोज की व्यवस्था भी रखीं गई। जिसका सभी पंचायत सदस्यों ने आनंद उठाया।
आज के कार्यक्रम का मंच संचालन घनश्याम दास की गिदवानी, एवं मंच संचालन में शानदार प्रमुख सहभागिता अंकिता नागदेव, कनक मोटवानी, टि्वकंल आडवानी की रही फनी क्वेश्चन मन्नत वाधवानी, एवं टि्वकंल आडवानी के द्वारा की गई।
दीपावली मिलन समारोह में समाज सेवा में अपनी अनुकरणीय भूमिका निभाने वाले समाजसेवी भाई राजू धामेचा का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया इसके साथ ही बिरादरी
पंचायत में सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय एवं अनुक्रणीय भूमिका निभाने के लिए महिला विंग की श्रीमती नीतू लधानी एवं माया साबवानी का भी शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक सेवा कार्यों के लिए ट्विंकल आडवानी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नगर के हास्य व्यंग के कवि भरत चंदानी के द्वारा शानदार हास्य व्यंग की कविताओं ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया आज की हास्य-व्यंग्य की बाहार बहा दी
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने लिए योगा एवं व्यायाम को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है तालिया की गड़गड़ाहट के बीच के बीच योग की अत्यंत सराहनीय शानदार प्रस्तुति कु रिद्धि प्रीतवानी के द्वारा देकर अपनी योग कला का शानदार प्रदर्शन किया
कार्यक्रम में अत्यंत रोचक कार्यक्रमों के बीच पंचायत के बच्चों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महामंत्री अनिल राघवानी,के द्वारा किया गया
आयोजन सफल बनाने में पंचायत के सभी सदस्यों युवा विंग के अध्यक्ष राहुल छुगानी एवं युवा विंग के सदस्यों एवं महिला विंग का सराहनीय सहयोग रहा।
दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा,डॉ कुमार मोटवानी गोवर्धनदास नागदेव, नानकराम माखीजा, अर्जुन दास सेतपाल, डा.विधाराम किशनानी मुरली नेभानी, घनश्याम गिदवानी,रुपचंद डोडवानी, उमेश भावनानी, विनोद मेघानी, प्रीतमदास नागदेव, बच्चूमल छुगानी ,नानक खटूजा, डा.सुरेश गिदवानी,फेरु आडवानी, महेश पमनानी,अनिल राघवानी कोषाध्यक्ष नरेंद्र नागदेव, जवाहर सचदेव,पिता़म्बर पंजवानी ,दिलीप लखानी,कमल साबवानी,मनोहर खटूजा, मनोहर लाल आडवानी , चंद्रदास निहलानी ,किशोर नागदेव, लक्ष्मण दास तोलानी, संतोष चावला,राजेश गंगवानी, धीरज रोहरा,दिलीप नागदेव, दिनेश नागदेव, राहुल छुगानी,राजकुमार टिलवानी(शेरु) दानी जग्गा, मनीष जगवानी, तरुण मलघानी, कमल मलघानी, पहलाद गिदवानी, राकी मलघानी
महिला विंग से -भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीत भावनानी, नीलू गिडवानी, सरिता डोडवानी, कविता सिदारा, माया साबवानी,आरती गिदवानी,कंचन मलघानी, रत्ना जग्गा,रेशमा तोलानी,मीना तोलानी,रिया मलघानी,(सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी) हर्षा सुखवानी मधु संतानी, रेखा भोजवानी, मनीषा भोजवानी प्रिया हरियाणनी, पलक डोडवानी,पायल खत्री,के साथी भारी संख्या में पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।