copyright

आदिवासी विकास प्राधिकरण बैठक : कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया नजरबन्द

 



जगदलपुर. बस्तर में आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई. जिसमे सीएम विष्णुदेव साय हिस्सा लेने पहुंचे. ये कार्यक्रम सीएम साय की अध्यक्षता में ही संपन्न हुआ. ये बैठक इस क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की है. साथ ही यहाँ पर शांति, सुरक्षा, विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. परंतु इस बैठक के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया है.





कांग्रेस का आरोप है कि ये बैठक रिसोर्ट में आयोजित की जा रही है. जो कि पिकनिक बनाने जैसा है. यहां पर सुरक्षा के नाम पर पेड़ों की कटाई की जा रही है. ये कृत्य बेहद निंदनीय है. इस विरोध प्रदर्शन में हनुमान द्विवेदी, रविशंकर तिवारी, एम वेंकट राव, उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय, पार्षद बलराम यादव, शुभम यदु, आभास महंती, सुखराम नाग, सूर्या पानी, राजेश चौधरी, ज़ाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, निकेत झा, शादाब अहमद, राजा तिवारी, विक्रांत सिंह, अंकित सिंह, विशाल खंबारी, लव मिश्रा, शेख अयाज, उस्मान रज़ा, शंकर नाग, प्रदीप साखी, कुणाल पांडे, लोकेश चौधरी, नितेश जोशी, नीलूराम, खिरेंद्र यादव, धनसिंह जमावड़ा, फूलसिंह बघेल आदि शामिल थे. जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है . 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.