बिलासपुर. पंडित रामदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्रभारी प्राचार्य नए विवाद में घिर गयीं हैं. कुछ पहले यहां और कक्षा के छात्रों के बीच मार पीट हुई थी. इस मामले से उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए ऐसी आपसी झगड़ा बता दिया था. पहले से इस विवाद घिरीं प्रभारी प्राचार्य की शिकायत अब कलेक्टर की गई है.
.दरअसल, उनपर आरोप है कि शनिवार को उनके द्वारा कांग्रेस NSUI उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा को कक्षाओं का भ्रमण कराया गया. छात्रों को कथित रूप से ये कहा गया कि कोई भी समस्या के निदान के लिए लक्की मिश्रा को अपना नंबर दे दें. अब इसकी शिकायत बीजेपी नेता धनंजय गोस्वामी ने कलेक्टर से की है. पूरे मामले पर उनके द्वारा कलेक्टर को ज्ञांपन सौंपा गया है.
धनंजय गोस्वामी का कहना है कि लक्की मिश्रा ना तो स्कूल की किसी समिति से जुड़े हुए हैं, न तो इसके लिए अधिकृत हैं. फिर प्राचार्य द्वारा किस अधिकार से उन्हें इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है. उन्होंने इसे पद का दुरूपयोग बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.