बिलासपुर। नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने श्रीकांत वर्मा मार्ग से अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान ठेले,गुमटी और चलित वाहनों को जब्त किया गया।
नगर निगम मुख्य मार्ग सड़क किनारे बार-बार ठेला गुमटी फुटपाथ व्यापारी सबको हटाते हैं उनको हटाने में अधिकारी कर्मचारी मजदूर गाड़ी डीजल पेट्रोल सब खर्च वय भी होता है फिर कुछ दिनों बाद वैसे का वैसा ही हो जाता है वह वहीं पर आकर फिर दुकान लगा लेते हैं आखिर यह निरंतर प्रक्रिया चलती रहेगी और उनके पीछे जो खर्चा लगता है वह लगता रहेगा मतलब जहां से चले वही चालू फिर बंद फिर चालू आखिर हटाने के बाद लगवाता कौन है और लगवाने के पीछे वजन क्या चीज चीज का है इस बारे में बड़े अधिकारियों को वास्तविकता के साथ संज्ञान लेना चाहिए ना की तोड़ो बनाओ तोड़ो हटाओ लगाओ हटाओ यही काम है नगर निगम का
श्रीकांत वर्मा मार्ग पर सड़क किनारे ठेला,गुमटी और चलित फूड ट्रक लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है जिसके कारण ट्रैफिक जाम होता है और आने जाने वालो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस सूचना के बाद नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे अतिक्रमण हटाओ विभाग की टीम ने ठेला,गुमटी और चलित फूड ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही की।
उल्लेखनीय है कि पिछली बार भी श्रीकांत वर्मा मार्ग में ठेला,गुमटी और चलित ट्रक को जप्त करके समझाया गया था।इसके बाद भी स्ट्रीट फूड वालो ने निर्देशों का पालन नहीं किया
श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित सड़क किनारे लगने वाले दुकानदारों को नगर निगम की टीम ने नोटिस जारी करके सड़क किनारे दुकान लगाने को मना किया था। और कुछ दिनो की मोहलत दी गई थी इसके बाद भी दुकानदारी करने वाले ने इसे हल्के में लिया और सड़क किनारे दुकाने लगाकर व्यवसाय करना शुरू कर दिया।
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को देखकर पहले तो दुकानदारों ने विरोध किया और बोले कि दुकानें नहीं हटेगी,लेकिन नगर निगम के अमले कार्रवाई शुरू की तो दुकानदार भागने लगे।
प्रतिबंध के बाद भी सड़क किनारे दुकानें
प्रतिबंध के बाद भी दुकानदार सड़क किनारे दुकान लगा रहे हैं। इस कारण ट्रैफिक जाम और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बना रहता है।इसलिए टीम भेजकर कार्रवाई की।