गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार उनपर अमेरिका में 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और मामले को छुपाने का आरोप लगा है. जिसके मुताबिक अडानी द्वारा अपनी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी. इससे आने वाले 20 सालों में दो अरब डॉलर से अधिक का मुनाफ़ा होने की उम्मीद थी.बता दें, अदानी का व्यापारिक साम्राज्य बंदरगाहों और हवाई अड्डों से लेकर ऊर्जा सेक्टर तक फैला हुआ है. हालाँकि, पुरे मामले में अडानी ग्रुप ने अपनी सफाई पेश की है, जिसमे सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है.