लखनऊ. आवास एवं शहरी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान लखनऊ के प्रसिद्ध कान्हा उपवन का दौरा किया। जो भारतीय संस्कृति में पूजे जाने वाले पवित्र पशु गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए अभिनव पहल है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री साहू ने बताया कि कान्हा उपवन का दर्शन करके मन में निर्मल भाव की अनुभूति हुई। यह उपवन अत्याधुनिक सुविधाओं से बनी हुई है जहां शुरूवात में 300 निराश्रित गाये से शुरू हुई थी जहा वर्तमान में 10,000 से अधिक गायें की देखभाल हो रहा । उत्तरप्रदेश शासन का यह पहला गौ माता के सेवा के प्रति यह एक महान कार्य है जहां गौमाता की चिकित्सा सुविधाएं, भोजन सहित आवश्यक सुविधाएं के साथ सेवा किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश शासन का यह पहल एक बेहतर माडल है जिसका मैं सराहना करता हूं।