भिलाई. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा द्वारा दिए गए थे. जिसका असर अब दिखने लगा है. विष्णु सरकार के कार्यकाल पहला एनकाउंटर भिलाई में हुआ है. जिसमे पुलिस ने जिले के हिस्ट्री शीटर अमित जोश को मार गिराया. पुलिस को उसके जयंती स्टेडियम के पास छिपे होने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार करने पुलिस का दल वहां गया. पुलिस के जवानो को देख अमित जोश उसने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया
एनकाउंटर पर जानकारी देते हुए एसएसपी जीतेन्द्र शुक्ला ने कहा कि पुलिस विभाग के पास दो दिन पहले से इनपुट थे कि अमित जोश शहर आया हुआ है. इसके आधार पर विभाग द्वारा सर्च अभियान शुरू किया. जयंती स्टेडियम के पास पुलिस की टीम की टीम को आते देख वह बाइक से उतारकर भागने लगा. उसे सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया गया. लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसे पैर पर गोली मारी गई. जिसके बाद वह नहीं रुका और लगातार फायरिंग करता रहा. अंततः वह पुलिस की गोली से मारा गया. उसपर 35 मामले दर्ज थे. जिसमें 5-7 केस 307 के थे. पूरी घटना शुक्रवार शाम की है