बिलासपुर. निगम द्वारा ग्यारह महीने पहले नेहरू नगर की स्मार्ट सड़क बनाई गयी थी. जो की अब उधड़ने लगी है .ग्यारह करोड़ की लागत से बनी ये सड़क करप्शन की भेट चढ़ गई. इससे निगम की कार्यशैली फिर सवाल उठने शुरू हो गए है. आखिर किस ठेकेदार को इसका जिम्मा दिया गया और गुणवत्ता पर मॉनिटरिंग आखिर क्यों नहीं हुई. पुरे मामले पर बीजेपी नेता और वार्ड के पूर्व पार्षद श्याम पटेल ने सवाल खड़े किये है. उनके मुताबिक सड़क पर पैचिंग के नाम पर डामर घोल कर पीला दिया गया है. गैरमतलब है कि हाल ही में सीएम विष्णु देव साय ने नेहरू नगर से उसलापुर ओवरब्रिज का लोकार्पण किया है . ये सड़क उनकी नज़रों से बच गई. वरना निगम अधिकारियों की पोल खुलजाति.निगम की कार्यप्रणाली को देखते हुए ये बात भी सामने आ रही कि ठेका निगम के किसी चाहते ठेकेदार को दिया गया था.