copyright

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति, ग्राम पंचायत शीश को विधायक सुशांत ने दिए करोड़ों के सौगात

 




Bilaspur. क्षेत्र की विकास कार्यों लेकर विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है साल भर के ही कम अंतराल में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए हुए सभी बड़ी वायदों को पूरा कर प्रदेशवासियों का न केवल दिल जीता अपितु प्रदेश को पिछले पांच वर्षों की कुशासन वाली कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्ति दिलाई कांग्रेस सरकार ने बेघर गरीब लोगों को आवास से वंचित रखा सरकार बनते ही पहले कैबिनेट से गरीबों के मकान देने का मार्ग प्रशस्त किया आज प्रदेश की हमारी सत्तर लाख बहनों को  महतारी वंदन योजन के तहत एक हजार रुपए प्रति माह दिया जा रहा है 3100 रुपए में किसानों के धान की खरीदी की जा रही है इसी तरह विकासमूलक कार्यों पर प्रदेश सरकार धन खर्च कर रोड नली पेयजल सहित विभिन्न निमार्ण कार्यों पर जोर दे रही है विधायक सुशांत शुक्ला ने ग्राम पंचायत शीश में सी सी रोड निर्माण रमदाई पारा राशि 10 लाख रुपए,आंगनबाड़ी भवन निर्माण जनकपुर राशि 11 ग्यारह लाख रुपए का भूमिपूजन किया साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यम शाला अहाता निर्माण राशि 6 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण साव पारा,सांस्कृतिक मंच निर्माण 2 लाख रुपए,मंच निर्माण हरदेव लाल मोहल्ला राशि 2 लाख रुपए, पचरी निर्माण लक्ष्मीनारायण तालाब राशि 2 लाख,अनाज गोदाम राशि निर्माण 11 लाख रुपए, हॉट बाजार एवं खाद गोदाम निर्माण राशि 84 लाख रुपए स्थल सौंदर्यकरण के लिए, मंच निर्माण महामाई देवी बस्ती पारा, सौर ऊर्जा पानी टंकी निर्माण जनकपुर सौर ऊर्जा पानी टंकी निर्माण साहूपारा सौर ऊर्जा पानी टंकी निर्माण डिपरापार सीसी रोड निर्माण कालिस गली एवं बस्तीपारा 10 लख रुपए ग्राम पंचायत सीमा का तार फैंसीकरण 3 लाख 60 हजार, मुक्तिधाम निर्माण इत्यादि करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण किया







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.