copyright

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू की पहल पर विद्यार्थियों को प्रतिदिन निःशुल्क पोषण युक्त दूध मिलेगा

 





बिलासपुर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत हडको के सीएसआर. फंड से पोषक युक्त दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के बेलतरा विधानसभा के सेंदरी स्कूल से किया।

बिलासपुर जिले के 43 विद्यालय के 4557 विद्यार्थियों को स्कुल दिवस में प्रति विद्यार्थियों को 200 मिली दूध प्रतिदिन मिलेगा।






इस गिफ्ट मिल्क प्रोग्राम बिलासपुर के अलावा मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड एवं राजनांदगांव जिले को शामिल किया गया है। इन तीन जिलों के कुल 8000 वि‌द्यार्थियों को स्कूल दिवस में प्रति विद्यार्थी को 200 ml दूध प्रतिदिन 1 वर्ष के लिए दिये जाना है। इस हेतु राशि रूपये 248.70 लाख व्यय की जायेगी। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर.साहू,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - हडको संजय कुलश्रेष्ठ, एम. नागराज, निदेशक निगमित योजना हडको, राजीव शर्मा, कार्यकारी

निदेशक (परियोजना) हडको, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के अधिकारीगण, डॉ.विवेक, क्षेत्रीय प्रमुख हडको क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.