copyright

नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र वैधशाला में पांच दिवसीय शिविर का आज तीसरा दिन : पाइल्स, फिस्टुला, फिशर समेत मलद्वार रोगों का चिकित्सा परामर्श, सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक परामर्श, तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन

 







बिलासपुर. नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र वैधशाला में बीस नवम्बर से पांच दिवसीय निशुल्क पाइल्स ( बवासीर ), फिशर ( मलद्वार का छीलना) एवं फिस्टुला ( भगंदर) जाँच एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसका आज तीसरा दिन है. शिविर में परामर्श सुबह 11 बजे से 4 शाम बजे तक दिया जाएगा. शिविर में चिकित्सा परामर्श हेतु फ़ोन नंबर 07752-412224, 455551, 455552, 86028-11002 एवं व्हाट्सप्प नंबर 86028-11002पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं.








शल्यतंत्र चिकित्सा विज्ञान के जनक महर्षि सुश्रुत द्वारा वर्णित छारसूत्र प्रक्रिया ( शल्यक्रिया) मलद्वार के रोग पाइल्स ( बवासीर ), फिशर ( मलद्वार का छीलना ), फिस्टुला( भगंदर) के ईलाज हेतु उत्कृष्ट प्रक्रिया है. इस चिकित्सा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे मलद्वार के रोगों की पुनरावृत्ति ( दोबारा रोग) की संभावना नहीं होती




  • सरल, सुलभ, सस्ती एवं स्थायी चिकित्सा .
  • बिना काटे, चिरे-सिले, रक्तस्त्राव हीन प्रक्रिया.
  • रोग के मूलकारण पर कार्य कर बवासीर के मस्सों को जड़ से गिरा देते हैं.
  • भगंदर के नली से मवाद दूषित रक्त को शोधित कर व्रण रोपण (घाव-भरना) करती है.
  • शल्य के पश्चात किसी भी प्रकार के उपद्रव की संभावना नहीं.
  • बिना भर्ती हुए रोगी को चिकित्सा लाभ 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.