बिलासपुर. सामाजिक संस्था बढ़ते कदम रायपुर बुजुर्गों के प्रति अपने दायित्व बोध को स्वीकार करते हुए उन्हें एकांकीपन से दूर रखने एवं धर्म एवं संस्कृति से जोड़ने हेतु तीर्थ यात्राओं का आयोजन करती है संस्था का यह चौदहवां आयोजन है।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के प्रमुख प्रवक्ता रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक संस्था बढ़ते कदम के अगुवाई में बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर लखनऊ, अयोध्याधाम, प्रयागराज, दर्शन के लिए 300 तीर्थयात्रियों का जत्था दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर संजीवनी वृद्धाश्रम, आनंद आश्रम, रायपुर के बुजुर्गों सहित छत्तीसगढ़ के 250 बुजुर्ग तीर्थयात्री सामाजिक संस्था बढ़ते कदम रायपुर के सेवादारी सदस्यों के साथ लखनऊ अयोध्या धाम एवं प्रयागराज के निशुल्क तीर्थ यात्रा पर गए इस यात्रा में तीर्थ यात्रियों के जत्थे के रायपुर वापसी पर आज पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के द्वारा उसलापुर रेलवे स्टेशन (बिलासपुर) में दोपहर 1: 00 बजे बरौनी गोंदिया ट्रेन में तीर्थ यात्रियों एवं संस्था बढ़ते कदम रायपुर के सदस्यों, सुनील नारवानी, मुरलीधर शादीजा , नंदलाल मुलवानी ,अमर लखवानी, किशोर पंजवानी,अशोक गुरबक्क्षानी सुनील पेशवानी ,बंटी जुमनानी, सुनील छतवानी एवं सदस्यों एवं तीर्थ यात्रियों का आत्मीय स्वागत किया गया एवं दोपहर भोजन की सेवा की गई।
इस अवसर पर बिलासपुर सिंधी समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा उपस्थित होकर अपनी सेवा दी जिसमें प्रमुख रूप से डी.डी आहूजा, किशोर गेमनानी, प्रभाकर मोटवानी,धनराज आहूजा हरीश भागवानी, रूपचंद डोडवानी शंकर मनचंदा कमल बजाज, नंदलाल पुरी, श्री चंद टहल्यानी, श्यामलाल थावरानी, राजू धामेचा, जतिन पुरी,
आदि के साथ अनेक सदस्य उपस्थित रहे।