दिनांक.केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू आज भारत के संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
भारत के संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के इस ऐतिहासिक अवसर को चिह्नित करते हुए संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही संविधान की मूल भावना, इसकी उपलब्धियों और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में इसकी भूमिका का सम्मान करते हुए सालभर चलने वाले विशेष आयोजनों की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम के उपरांत श्री साहू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि
"हम विकसित भारत के निर्माण के लिए संविधान के अनुरूप कार्य करेंगे और सभी लोगों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।"उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर उसकी मूल भावना का स्मरण कराया और कहा कि यह दिन हमें संविधान की लोकतांत्रिक, न्यायपूर्ण और समतामूलक दृष्टि को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू से छिंदवाड़ा के सांसद बंटी विवेक साहू ने मुलाकात किये ।