copyright

स्वदेशी मेला उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे डिप्टी सीएम अरुण साव

 






Bilaspur. स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले प्रति वर्ष आयोजित होने वाली स्वदेशी मेला का दिनांक 15.11.2024 दिन शुक्रवार को साइंस कॉलेज ग्राउंड में विधिवत शुभारंभ किया जाएगा शुक्रवार की संध्या 7.00 बजे मेले का उद्घाटन सत्र रखा गया है जिसमें छत्तीसगढ़ शासन में डिप्टी सीएम अरुण साव , बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला बिलासपुर महापौर रामशरण यादव एवं आखिल भारतीय सह विचार विभाग प्रमुख राघवेंद्र प्रताप सिंह चंदेल समारोह में शामिल होंगे मेले का आयोजन 15 नवंबर शुक्रवार से 21 नवंबर गुरुवार तक के लिए निर्धारित की गई है  जिसमें स्वदेशी बाजार के उत्पादों के साथ झूला व अन्य मनोरंजन के सामग्री उपलब्ध रहेंगे इसके अतिरिक्त प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें शिशु वेशभूषा प्रतियोगिता, जूनियर वाइस ऑफ बिलासपुर प्रतियोगिता,रंग भरो








 प्रतियोगिता,चित्रकला,,समूह नृत्य, व्यंजन प्रतियोगिता,मेहंदी,रंगोली एवं सीनियर वाइस प्रतियोगिता जैसे आयोजन होंगे आज मेले की व्यवस्था सन्दर्भ में मेला प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई जिसमें मेले की सुरक्षा ट्रैफिक व्यवस्था भीड़ प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने के बाद दायित्वों का वर्गीकरण किया गया बैठक में मुख्य प्रबंधक सुब्रत चाकी संयोजक डॉ ललित मखीजा प्रवीण झा, डा सुशील श्रीवास्तव युगल शर्मा  गोपाल शर्मा शंकर त्रिपाठी सुरेन्द्र गुंबर प्रणव कुमार जवाहर श्रॉफ जवाहर श्याम साहू राजेश सिंह संजय रजक सनी केसरी आयुष तिवारी आयुष तिवारी विकास गोरख रोशन सोनी मनोज केडिया दो जगन्नाथ पंकज सोनी शोभा कश्यप किरण मेहता चंदन गोस्वामी अरुणा दीक्षित प्रतिभा शर्मा अर्चना रागिनी जोशी प्रभात तिवारी चंचल कुशवाहा भृगु स्वास्थ्य संजय गुप्ता उचित शुद् आलोक श्रीवास्तव सौमित्र गुप्ता अशोक श्रीवास्तव कैलाश गुप्ता मनीष कुमार अग्रवाल दीपक सोनी मीना गोस्वामी उपस्थित थे 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.