copyright

जिला साहू संघ दुर्ग के द्वारा आयोजित युवक - युवती सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू शामिल

 





जिला साहू संघ दुर्ग  के द्वारा गोंडवाना भवन में 33 वा युवक - युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप शरीक होने आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री  तोखन साहू दुर्ग पहुंचे जहां स्वजातीय बंधुओं के द्वारा आतिशबाज़ी के साथ स्वागत किये। कार्यक्रम स्थल में लड्डू से तुलादान और गजमाला से स्वागत किया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने युवक - युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन सराहनीय पहल है मुझे जानकर यह खुशी हुई कि जिला साहू संघ के द्वारा निरंतर 33 वर्ष से यह पुनीत कार्य का आयोजन किया जा रहा है। श्री साहू ने कहा कि साहू समाज ने अपनी समाजिक रीति -रिवाज और परंपरा से हमेशा आदर्श स्थापित किये हैं हमारे पुर्वजों के योगदान पर हम लोगों को गर्व है माता कर्मा ने भक्ति की शक्ति से प्रभु जगन्नाथ को प्रसन्न की थी। आज भी मान्यता है कि जगन्नाथ प्रभु  को भात का प्रसाद भोग लगाईं थी तब से अब तक प्रतिदिन प्रभु जगन्नाथ को भात का प्रसाद भेंट चढ़ता है।





साहू समाज ने युवक - युवती परिचय सम्मेलन,आदर्श विवाह जैसे अनेक समाजिक आदर्श स्थापित किये हैं।

आज के कार्यक्रम में पुर्व गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू,पुर्व मंत्री  रमशीला साहू, प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, दीपक ताराचंद साहू  सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.