महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब कल नतीजे आ जाएंगे. लेकिन जो इस चुनाव के सर्वे आए हैं, उसमें चौकाने वाले नतीजे निकलकर सामने आ रहे है. विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति की महाविकास अगाडी पर बढ़त नजर आ रही. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है.
सारे सर्वे को मिलाकर किये गए पोल्स ऑफ़ पोल के मुताबिक महायुति को 128 से 160 सीट मिल सकती है. वहीं महाविकास अगाड़ी को 85 से 128 सीट मिल सकती है.