copyright

डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर ISIS को ख़त्म करने वाले कश पटेल होंगे अगले CIA प्रमुख ! माने जाते हैं हिन्दू धर्म के सिद्धांतों के सख्त अनुयायी

 




डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद एक ऐसा नाम है जो सुर्ख़ियों में बना हुआ है. हम बात कर रहे कश पटेल की, जिन्हें सीआईए का अगला प्रमुख बताया जा रहा है. अमेरिकी मीडिया में ये बात जोरों पर है कि राष्ट्रपति ट्रम्प पटेल पर कश पटेल पर दांव लगा सकते है. उन्हें ट्रम्प का बेहद करीबी माना जाता है. 



कौन हैं कश पटेल .


कश पटेल का जन्म अमेरिका के न्यूयोर्क में हुआ था. उनके पिता युगांडा से तानाशाह इदी अमीन की यातनाओं से तंग आकर अमेरिका में पलायन किया था. उनकी जड़ें भारत में गुजरात से है. उनके बारे में कहा जाता है कि वे हिन्दू धर्म के सिद्धांतों के सख्त अनुयायी हैं. 


कश पटेल डोनाल्ड ट्रम्प के पहले कार्यकाल में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के काउंटरटेररिज्म सेल में वरिष्ठ निदेशक का पद संभाला था. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करते हुए आईएसआईएस के प्रमुख आतंकियों के खात्मे में अहम् किरदार निभाया था. 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.