बिलासपुर। नगर निगम और प्रशासन ने सरकंडा बिरकोना रोड में सरस्वती शिशु मंदिर के सामने शराब कारोबारी परिवार द्वारा पटवाये गए तालाब को फिर खुदवाना शुरू कर दिया है। कब्जा करने वालों द्वारा आदेश का पालन न करने पर निगम का अमला आधा दर्जन एक्सीवेटर और 10 डंपर के साथ मौके पर लगा हुआ है। इस दौरान महिला और पुरुष महिला बल तैनात रहा। सुबह तालाब से अवैध
अवैध कब्जे को हटाने पहले यहां बनवाये गए बाउंड्री वॉल को ढहाया गया तो वही पाटी गई मिट्टी को खोदा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 5.80 एकड़ के शासकीय तालाब
में से कारोबारी परिवार ने 1 एकड़ 10 डिसमिल जमीन को अवैध रूप से मिट्टी डालवाकर पाटवाकर यहां बाउंड्रीवाल करा लिया था। रिकार्ड में यह तालाब के निस्तारी के लिए दर्ज है।
जिला प्रशासन ने इस अवैध कब्जे को हटाने नोटिस जारी कर व्यवसाई परिवार पर जुर्माना ठोंककर बकायदा तालाब को फिर से तालाब बनाकर देने मोहलत दी थी। पर पार्टी ने कोई जवाब तक नही दिया। नतीजतन निगम प्रशासन को अमला और गाड़ी लगवाकर तालाब को खुदवाने का काम शुरू कराना पड़ा। कहा जा रहा कि प्रशासन द्वारा निगम के अमले संसाधन और सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिस कर्मियों की तैनाती में आने वाले कार्रवाई के पूरे खर्चे का बिल शराब कारोबारी अमोलक सिंह
गुरुचरण सिंह समेत सभी तीन पार्टनर को भेजा जाएगा।