copyright

दामखेड़ा में बड़ी घटना : जैन मुनि के निवास में फेंका गया बम, आनन- फानन में पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कई गिरफ़्तार

 




बलौदाबाजार. बीते शुक्रवार जिले में बड़ा बवाल मच गया. सिमगा तहसील स्तिथ दामाखेड़ा गांव जो की  कबीर पंथियों का धार्मिक स्थल है, वहां पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद तनाव की स्तिथि पैदा हो गई. दरअसल, शुक्रवार रात नै बजे जब प्रकाश मुनि नाम साहेब दीपावली पूजन के पश्चात अपने पुत्र एवं समर्थकों के साथ गांव में निकले. इस दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा उनके निवास स्थान में बम फ़ेंक दिया गया. उनके पुत्र से भी दुर्व्यवहार किया गया. जिससे जैन मुनि नाराज हो गए  और उनके द्वारा इसकी  शिकायत सिमगा थाना सहित गृह मंत्री से कर दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही देर रात 2:00 बजे गृह मंत्री विजय शर्मा, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर रेंज के आईजी रजनीश सिंह, बलौदाबाजार एसपी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी आनन- फानन में दामाखेड़ा पहुंचे और गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब से मिलकर स्थिति को संभाला






मामले की जानकारी मिलते ही देर रात 2:00 बजे गृह मंत्री विजय शर्मा, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर रेंज के आईजी रजनीश सिंह, बलौदाबाजार एसपी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी आनन- फानन में दामाखेड़ा पहुंचे और गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब से मिलकर स्थिति को संभाला।


 गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सिमगा थाने में, भारतीय, न्याय संहिता की धारा, 190, 191(2), 191,3, 296, 298, 331, 351.3, BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वहीं अब गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.