कोटा. रतनपुर से पच्चीस किलोमीटर दूर पुड्डू गाँव में एक मामले को लेकर बड़ा बवाल हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को मामले को शांत कराने के लिए खुद दखल देना पड़ गया. दरअसल, पुड्डू ग्राम के आश्रित ग्राम बांग्लाभाटा में वहां के निवासियों ने खुद के खून पसीने के पैसों से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया था. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यहाँ धर्मातरण की बात कह कर इस भवन के लोकार्पण का विरोध किया गया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सरपंच सहित बिलासपुर पहुंच कर विधायक अटल श्रीवास्तव को दी. ग्रामीणों ने कहा कि धर्मपरिवर्तन की आड़ में गाँव की शान्ति को भंग करने और दंगा भड़काने का प्रयास किया जा है. विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा पुरे मामले का संज्ञान लेकर प्रशासन को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंप दिया गया है.
विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिलाधीश कार्यालय पहुँच कर जिलाधीश की अनुपस्तिथी में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. उनके साथ ग्रामीणों का दल और सरपंच भी थे. ज्ञापन के माध्यम बिलासपुर कलेक्टर एवं बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.