copyright

इंदिरा सेतु से पुराने अरपा पुल को जोड़ने वाले दूसरे साइड के रोड का निर्माण शुरू

 





बिलासपुर। अरपा के दोनों किनारों पर बन रहे फोरलेन सड़क में से दूसरे हिस्से का लगभग 6 माह से रुका काम शुरू किया गया है। एस्टीमेट 93.70 करोड़ से बढ़कर लगभग 140 करोड़ हो गया, लेकिन सड़क की लंबाई कम कर दी गई है। दोनों तरफ 1800 मीटर नहीं बल्कि 6-6 सौ मीटर की सड़क ही बन रही है। 




  इंदिरा सेतु को साइड से तोड़कर पुराने पुल से रिवर व्यू सड़क को मिलाया जा रहा है। इसके साथ ही चांटापारा की तरफ बनी सड़क में टाइल्स लगाए जा रहें हैं तो रंगरोगन किया जा रहा है। इसके लिए सड़क को एक तरफ से बंद कर दिया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही सड़क का लोकार्पण कराया जाने वाला है। 

यह सड़क पहले इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक बनाई जानी थी इससे लोगों को एक बाइपास सड़क मिल जाती लेकिन अब यह सड़क इंदिरा सेतु से पुराने पुल तक ही बन रही है। इसके अलावा अरपा पार तो इस 600 मीटर का काम भी 6 महीने बंद रहा है। दूसरी ओर मेट्रो स्टूडियो के तरफ से ही आधी अधूरी सड़क बन सकी है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने पेमेंट विवाद के बाद काम बंद कर दिया है। ठेका कंपनी के अधिकांश मजदूर और स्टाफ वापस चले गए हैं। किसी दूसरे ठेकेदार को काम देकर इसे जैसे जैसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.