copyright

अब नहीं होगी परसदा में पेयजल की समस्या... कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने किया हैंडपंप खनन और पाइप लाइन विस्तार का भूमि पूजन

 


Bilaspur. अब नहीं होगा परसदा में पेयजल की समस्या -त्रिलोक चंद्र श्रीवास, हैंडपंप खनन कार्य एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य का हुआ भूमि पूजनहर घर तक जल पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार सभी सरकार योजना बनाकर लगे हुए हैं, जहां जनप्रतिनिधि ज्यादा सक्रिय है वह ज्यादा कार्य स्वीकृत करवा रहे हैं,



पूर्व में हम लोगों ने यहां पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया था ,जिन मोहल्ले में पानी टंकी के पाइप लाइन नहीं पहुंच पा रहा था ,वहां हैंडपंप खनन स्वीकृत कराकर पाइप लाइन विस्तार किया जाएगा, आज के भूमि पूजन हो जाने से अब परसदा ग्राम पंचायत में कहीं पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, मैं और मेरा परिवार सदैव से लोगों के व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक जनहित कार्यों को पूर्ण करने के लिए लगे रहते हैं ,आप लोगों ने पूर्व में मांग रखा था उसी की परिणिति में यह कार्य स्वीकृत हुआ है,,यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास ,राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसदा में हैंडपंप खनन तथा पाइपलाइन विस्तार कार्य की भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये, इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वागत भाषण ग्राम के सरपंच मीना नंदकुमार ध्रुव तथा आभार प्रदर्शन पूर्व सरपंच बृजेश यादव ने किया, कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पंडित नवल किशोर शर्मा ,मोहन जायसवाल, पवन सिंह ठाकुर प्रदीप ठाकुर पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू उपस्थित थे, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री गजानन शर्मा चरण सूर्यवंशी नर्मदा सूर्यवंशी बद्री सूर्यवंशी रामकिशोर कर्कवाल उपसरपंच रामकुमार केवट श्रीमती नंदनी यादव सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.