Bilaspur. शुक्रवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के निर्देशन में एनएसयूआई प्रदेश सचिव लोकेश नायक और जिला उपाध्यक्ष सुमित शुक्ला के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर सीएमडी कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया गया।
प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने बताया कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से प्रत्येक विषयानुसार फीस लिया जाता है किंतु उन्हें पर्याप्त संसाधन एवं व्यवस्था उपलब्ध नहीं करायी जा रही है यहाँ तक कि प्रवेश प्रक्रिया को समाप्त हुए 3 से 4 महीने हो चुके हैं,विद्यार्थियों के आंतरिक परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो चुका है उसके बावजूद भी आज तक छात्र छात्राओं को परिचय पत्र भी प्रदान नहीं किया गया है।सभी छात्र छात्राओं को एक सप्ताह के भीतर परिचय पत्र प्रदान करने की मांग की गई।
जिला उपाध्यक्ष सुमित शुक्ला का कहना है कि महाविद्यालय में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी होती है,इसके अलावा खेल मैदान में होने वाले विभिन्न आयोजनों का विरोध करते हुए महाविद्यालय के खेल मैदान को केवल खेलकूद हेतु उपयोग में लाने की मांग रखी।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा जल्द से जल्द पार्किंग शेड निर्माण कराए जाने एवं खेलकूद मैदान को केवल खेल हेतु दिए जाने की माँग की गई।
जिला महासचिव प्रवीण साहू ने एनईपी पाठ्यक्रम का मुद्दा उठाते हुए पुष्कालय में सभी विद्यार्थियों हेतु नए पाठ्यक्रम की पुस्तकों को उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई।
एनएसयूआई जिला महासचिव शुभम जायसवाल ने महाविद्यालय के बाउंड्रीवाल को चारों तरफ से घेरने की माँग की है जिससे कोई भी असामाजिक तत्व महाविद्यालय में प्रवेश ना कर पायें जिस पर सीएमडी कॉलेज के उप प्राचार्य कमलेश जैन ने छात्रों को एक सप्ताह में परिचय पत्र प्रदान करने की बात कही तथा विभिन्न मांगों को छात्रहित में जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय लिया। माँग पूरी नहीं होने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएमडी कॉलेज में तालाबंदी कर धरना एवं विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी कॉलेज प्रबंधन को दी है। सीएमडी कॉलेज घेराव में मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश सचिव लोकेश नायक,जिला उपाध्यक्ष सुमित शुक्ला,जिला महासचिव प्रवीण साहू,जिला महासचिव शुभम जायसवाल,आशीष पटेल,हिमांशु सिंह,पंकज निर्मलकर,कपिल खांडेकर,युवराज सिंह,राहुल,अजय पटेल,अशोक पटेल,तरुण यादव,मयंक सोनवानी,प्रवीण मनहर,शेषनारायण साहू,देवेंद्र कर्ष,उन्नति राठौर,प्रीति तिवारी,साक्षी पात्रे,दिव्या पांडे,दीपिका पांडेय,पूर्णिमा पटेल आदि सैकड़ों छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।