copyright

अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार पर चले लात-घूसे, व्यापारी ने सड़क पर पीटा, अब पुलिस की हिरासत में

 




Manendragarh. जिले में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गए तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना हो गई. जानकारी के मुताबिक तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में गोपाल शीत गृह के पास अतिक्रमण हटाने गए थे. इस दौरान उनकी नितिन अग्रवाल नामक व्यापारी के साथ बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई. आवेश में आ कर व्यापारी ने उनपर लात घुसे बरसा दिए. मामला तनावपूर्ण होता देखकर पटवारी और कर्मचारियों ने दोनों को छुड़ाया.




दरअसल, व्यापारी द्वारा नाली और सड़क पर सामान फैलाकर दुकान चलाई जा रही थी. वहां सीमेंट की शीट भी राखी हुई थी. पटवारी और अन्य कर्मचारियों ने उसे वहां से हटाने को कहा. जिसे व्यापारी द्वारा हटाया भी जा रहा था. उसी वक्त तहसीलदार ने उसे सख्त लहजे में जल्दी-जल्दी हटाने को कह दिया. जिससे व्यापर भड़क गया और तहसीलदार को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया . घटना के बाद तहसीलदार ने पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.