copyright

फिर सक्रिय हुआ लाल खादान का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ! आरक्षक पर तान दी पिस्टल

 





बिलासपुर. जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली फिर एक घटना हुई हैं. गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले में पदस्थ आरक्षक पर लाल खदान के लालखदान क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने बीती रात एक आरक्षक पर पिस्टल तान दी. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में पदस्थ आरक्षक अपने दोस्त को कार में छोड़ने के लिए बिलासपुर आया था. इसी दौरान शराब के नशे में रंजन गर्ग आकर आरक्षक के पास पिस्टल लहराने लगा. मामले में आरक्षक ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस रंजन गर्ग की तलाश में जुट गई है.. उसकी हरकतों को देखकर आरक्षक उससे बातचीत करते हुए उलझाया, कुछ देर बाद रंजन गर्ग वहां से चला गया.ने बीती रात शराब के नशे पिस्टल तान दी. जिसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई गई है. 






जानकारी के मुताबिक जीपीएम जिले में कार्यरतआरक्षक रवि शर्मा बुधवार को अपने दोस्त को देवरीखुर्द छोड़ने बिलासपुर आया था. उसने अपने दोस्त को मिलने चौक पर बुलाया था और वहां उसका इंतज़ार कर रहा था. तभी हिस्ट्री शीटर रंजन गर्ग वहां शराब के नशे में आया और उससे बहस करने लगा कि वो यहाँ क्या कर रहा है. जिसके बाद उसने अपने हाथ में रखे पिस्टल तान दी. उसकी हरकतों को देखकर आरक्षक उससे बातचीत करते हुए उलझाया, कुछ देर बाद रंजन गर्ग वहां से चला गया.


इस मामले में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप का कहना है कि आरक्षक ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमे ये पता चला है कि उस समय वो भी शराब के नशे में था. वो गौरेला-पेंड्रा-मारवाही से यहाँ क्यों आया ? रंजन गर्ग से उसका क्या कनेक्शन है ? इन सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.