copyright

रोटी माटी और बेटी की पुकार, झारखंड में NDA की सरकार - केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

 




Ranchi. केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सिमरिया विधानसभा के प्रभारी श्री तोखन साहू सिमरिया विधानसहैं और 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उज्जवल दास के पक्ष में मतदान करने के माइक्रो लेवल पर रणनीति तय कर रहे हैं क्योंकि 

झारखंड प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से जितना खूबसूरत है, यहां की सियासत और जनता का मिजाज भी उतना ही बहुरंगी है. अलग-अलग रीजन में, एक ही रीजन के अलग-अलग इलाकों में जनता का सियासी मिजाज और वोटिंग पैटर्न अलग - अलग है इस विधानसभा चुनाव में पॉकेट पॉलिटिक्स की 'सरहदें' को भाजपा के पक्ष में जोड़ने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू सभी आवश्यक पहलू पर ध्यान दें रहे हैं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ





 लगातार योजना - रचना रच रहे हैं और समाजिक बैठको के माध्यम से जातिगत समीकरण को साध रहे हैं वहीं चौपाल के माध्यम से इनन्फुलेंशर और बुद्धिजीवी वर्ग को भाजपा से जोड़ रहे हैं, उद्योग,व्यपारिक , कर्मचारी संगठनों एवं पेशेवर समुह ,राजनीतिक संगठनों से लगातार मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के संपर्क कर रहे हैं और सबको एहसास करा रहे हैं कि रोटी माटी और बेटी की की अस्मिता के लिए भाजपा - एनडीए की सरकार जरूरी है ।

केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं चुनाव प्रभारी श्री तोखन साहू ने आज लावालोंग मंडल के बांदू गांव , बगरा मंडल के जबड़ा चौक, बगरा मंडल के बगरा स्थित शिव मंदिर,सिमरिया मंडल के सबानो शिव मंदिर,सिमरिया मंडल के पगार शिव मंदिर,सिमरिया मंडल के बानासाड़ी शिव मंदिर,टण्डवा मंडल के तेलीयाडीह गांव,

टण्डवा मंडल के टण्डवा बाजार में चुनावी चौपाल लगाई और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास भी करती है और विरासत को भी समृद्ध करती है , झारखंड राज्य को भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही इसको संवारेगी । भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार थी जिसने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। दुसरी ओर बालू माफियाओं ने झामुमो-कांग्रेस सरकार को अपना गुलाम बना लिया है इसलिए 

याद रखिए भाजपा को दिया आपका वोट, माफिया तंत्र पर करेगा चोट ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उड़ीसा के विधायक रघुराम , रंजय भारती, सुबोध पासवान, अमित साहू, अमन यादव, सुर्यबली साव, सुखदेव पासवान, दयानिधि सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.