copyright

केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने जांजगीर एवं शक्ति जिले में ली समीक्षा बैठक, अमृत मिशन के काम पर असंतोष जताते हुए कड़ी नाराजगी जताई, लगाई फटकार

 



Bilaspur. आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू आज जांजगीर एवं शक्ति जिले के प्रवास पर थे । जहां जांजगीर एवं शक्ति दोनों जिलों के कलेक्टर कार्यालय में केन्द्रीय एवं राजकीय योजनाओं की बैठक लिये।‌

बैठक के प्रारंभ में ही केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे के पूरक हैं मिलजुल कर कार्य करने से हमारे देश का विकास होगा। अतः विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनकी प्रगति से नियमित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए उनके संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में जनप्रतिनिधियों से भी सलाह लिया करें।


जांजगीर जिले की बैठक में  साहू ने अमृत मिशन के काम पर असंतोष जताते हुए कड़ी नाराजगी जताई।उन्होंने कहा कि कोई ऐसा पांच ग्राम बताईए जहा हितग्राहियों को लाभ मिल रहा हो, वहा मैं स्वयं जाकर निरीक्षण करूंगा।


जनजाति गौरव दिवस को गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित नहीं करने पर जनजाति आयुक्त पर नाराजगी जताई।

जांजगीर जिले के शिक्षा के स्तर पर श्री साहू ने चिंता जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर को सुधार के लिए निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना पर संघन चर्चा किये ।

कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित नहीं होना चाहिए।

समीक्षा के दौरान दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश, केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक प्राथमिकता के साथ पहुंचाने का निर्देश दिए 

*कलेक्टोरेट परिसर में केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद ने एक पेड़ मां के नाम लगाये पौधा*


कलेक्टोरेट सभाकक्ष में केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा के दौरान लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, श्री गुलाब सिंह चंदेल, श्री कृष्णकांत चंद्रा, श्री अमर सुल्तानिया, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे सहित जनप्रतिनिधि,जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।



केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री ने जिला शक्ति में केन्द्रीय एवं राज्य की योजनाओं की प्रगति की बैठक ली। इस दौरान जांजगीर संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की उपस्थिति रही है । केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो से विभागों की जानकारी लिये । श्री साहू ने स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष की उपलब्धियों को प्रचार - प्रसार करने को कहा , विद्धवा, दिव्यांग, बुजुर्ग लोगों की पेंशन के लाभ दिलाने के लिए विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिये ।

पीएचई ,कृषि विभाग के कार्यों में असंतोष जाहिर करते हुए सुधार के लिए निर्देशित किये।


केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का जांजगीर एवं शक्ति जिले में भाजपा पार्टी कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत।


केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने आज जांजगीर एवं शहरी जिले के प्रवास पर थे जहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता ने उत्साह से स्वागत किया। श्री साहू ने कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु की सुशासन से लोगों के जीवन पर खुशहाली आ रही ।

साथ ही कांग्रेस के पिछले पांच साल के लायन आर्डर पर भी जमकर बरसें और कहे कि भाजपा सरकार जो कहती हैं वो करती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.