बिलासपुर. सीएम विष्णु देव साय के ट्रेन में सफर करने पर नेता प्रतिपक्ष चरण दस महंत ने निशाना साधा है.मुख्यमंत्री ने कहा था की वे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा ट्रेन से करेंगे. इस महंत के कहा कि इस फैसले से छत्तीसगढ़ की जनता को सबसे बड़ा फायदा ये होगा की अब ट्रेनें प्रदेश में अचानक कैंसिल नहीं होंगी.
महंत ने कहा कि ये अच्छा फैसला है. लोगों के मन में क्या है? उनकी समस्याएं क्या है ? ये जानने के लिए ट्रेन सबसे अच्छा साधन है. इसका तात्कालिक फायदा यह होगा कि मुख्यमंत्री के लिए ट्रेनें कैंसिल नहीं होंगी.